Wednesday, October 5, 2011

बालीवुड की बदल गई है चाल- जिम्‍मी शेरगिल

अभिनेता जिमी शेरगिल ने रोमांस से भरी भूमिकाओं के साथ अभिनय की दुनिया में करियर की शुरुआत की थी लेकिन बीते 11 सालों में उन्होंने कुछ गम्भीर किरदार भी किए हैं। शेरगिल मानते हैं कि उनकी प्रगति धीमी लेकिन स्थिर गति से हुई है और इससे उन्हें तेजी से बदलते बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल करने में मदद मिली है।
शेरगिल कहते हैं, "बॉलीवुड तेजी से बदल रहा है। आप देख सकते हैं कि विविध प्रकार की फिल्में बन रही हैं। व्यावसायिक फिल्में, मसाला फिल्में और गैर परम्परागत फिल्में भी बन रही हैं। फिल्मोद्योग में बहुत से बदलाव हो रहे हैं।" उन्होंने पंजाबी सिनेमा में काफी अभिनय किया है। उनकी नई फिल्म 'साहिब बीवी और गैंगस्टर' है। इन दिनों वह विक्रम भट्ट की 'डेंजरस इश्क' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसे अभिनेत्री करिश्मा कपूर की सिनेमाई पर्दे पर वापसी की फिल्म माना जा रहा है।
शेरगिल ने कहा, "मेरी यात्रा धीमी और स्थिर रही है। मैंने हमेशा व्यावसायिक फिल्मों और गैर परम्परागत फिल्मों में संतुलन बनाने की कोशिश की है। कभी-कभी आपको गैर परम्परागत फिल्मों के लिए ज्यादा सराहना मिलती है और मुझे लगता है कि इस तरह की फिल्में एक अभिनेता के तौर पर मेरे विकास में मददगार रही हैं।"

उन्होंने कहा, "मैं कहूंगा कि मेरी प्रगति ठीकठाक रही है। मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसी जगह पहुंच गया हूं जहां मैं कहूं कि मैंने खूब प्रगति कर ली है। मैं कहीं बीच के रास्ते में हूं। मुझे अभी उस स्थान पर पहुंचना है, जहां मैं कह सकूं कि मेरी प्रगति फलदायक रही है।"
शेरगिल ने 'माचिस' में अभिनय से बॉलीवुड में शुरुआत की थी लेकिन यश राज की 'मोहब्बतें' से वह मशहूर हुए। बाद में उन्होंने 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', 'लगे रहो मुन्नाभाई', 'देहली हाईट्स' और 'ए वेडनेस्डे' जैसी फिल्मों में अभिनय किया।

Tuesday, October 4, 2011

कैमरे से अभी भी डरता हूं- बिग बी


बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को फिल्म उद्योग में काम करते चार दशक बीत गए लेकिन कैमरा का सामना करने में उनको अब भी डर लगता है।
अमिताभ ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "कल फिर से कैमरा के सामने आने को लेकर चिंतित हूं। मुझे इसको लेकर घबराहट और अनिश्चितता है। ऐसा लगता है कि मेरी परीक्षा होगी और उसमें असफल होने का डर है।"
68 वर्षीय अमिताभ ने राम गोपाल वर्मा के साथ फिल्म 'डिपार्टमेंट' की शूटिंग जल्द ही समाप्त की है। उनका कहना है कि वह अभी कई पटकथाओं को पढ़ रहे हैं।
उन्होंने लिखा, "अभी कुछ पटकथाओं को पढ़ना और उनके विषय में निर्णय लेना बाकी है लेकिन यह निर्णय भी लेना एक भार है। कितनी खुशी की बात होती अगर मेरे लिए यह काम कोई और करता।"

Sunday, October 2, 2011

सोलो रोल में नजर आऐंगे प्रतीक

हालिया प्रदर्शित फ‍िल्‍म आरक्षण में दमदार अभिनय करने वाले प्रतीक ने अपनी फ‍िल्‍मी पारी की शुरूआत जाने तू या जाने ना से की थी। अपनी मां स्मिता पाटिल की भांति प्रतीक भी एक मझे हुए कलाकार हैं। हालांकि प्रतीक के पास अभी तक सभी फ‍िल्‍मों के प्रस्‍तावों में उन्‍हें सहायक अथवा सेकेंड रोल ही मिले, लेकिन पहली बार प्रतीक माई फ्रेंड पिंटो में सोलो फ‍िल्‍म करने रहे हैं। प्रतीक एकल अभिनेता के रूप में फिल्म माय फे्रंड पिंटों को लेकर काफी उत्सुक हैं। जाने तू या जाने ना में अपने अभियन के लिए समीक्षकों की तारीफ बटोरने वाले प्रतीक का मानना है कि बॉलीवुड का उनका सफर धीमा लेकिन टिकाऊ है।
प्रतीक ने कहा मुझे लगता है इंडस्ट्री में मेरा सफर धीमा लेकिन टिकाऊ है। मैं अनुभवहीन हूं लेकिन मैं काम करने का इच्छुक और उत्सकु हूं। मैं जो कर रहा हूं उसे मैं पसंद करता हूं और उसका आनंद लेता हूं। मुझे अलग अलग किरदार निभाना पसंद है। मैं ऐसा काम करना चाहता हूं जिससे दर्शकों को आनंद मिले। वर्ष 2008 में जाने तू या जाने ना में जेनेलिया के भाई का किरदार निभाकर बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाले प्रतीक की इस फिल्म में उनके अभिनय के लिए काफी सराहना की गई और उन्हें कई पुरस्कार मिलें।
इसके अलावा प्रतीक ने धोबी घाट, दम मारो दम, आरक्षण में भी सराहनीय भूमिका अदा की है। प्रतीक संजय लीला भंसाली की फिल्म माय फे्रंड पिंटो को लेकर काफी हैं। मुख्य किरदार निभाने को लेकर यह उनकी पहली फिल्म हैं। उन्होंने कहा मुख्य कलाकार के रूम में फिल्म की सारी जिम्मेदारी मेरे कंधों पर है। मैं दबाव महसूस कर रहा हूं..लेकिन यह मजेदार और रोमांचक दबाव है। प्रतीक ने कहा जब तक फिल्म रिलीज नहीं हो जाती तब तक के लिए मैंने ब्रह्मचर्य का व्रत ले लिया है। फिल्म की रिलीज के पहले लोग कई काम करते हैं। कुछ लोग आशिर्वाद लेने धार्मिक स्थलों पर जाते हैं, कुछ चीजें दान करने का प्रण लेते हैं और मैंने ब्रह्मचर्य का फैसला किया है। मैं 24 का हूं और यह मेरी परीक्षा है और मुझे विश्वास है कि मै पास हो जाऊंगा। उन्होंने कहा फिल्म में मैं एकल भूमिका में या सहायक किरदार में होना मेरे लिए मायने नहीं रखता। सिर्फ पटकथा और किरदार अच्छा होना चाहिए। माय फ्रेंड पिंटो फिल्म 14 अक्तूबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म को भंसाली ने प्रोड्यूज किया है और इसके निर्देशक राघव दर हैं।

Saturday, October 1, 2011

मैं टिपिकल बालीवुड कलाकार नहीं ?

फ़िल्म ‘जिस्म’ से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम ने जहां एक ओर ‘धूम’ और ‘दोस्ताना’ जैसी कमर्शियल फ़िल्में की हैं वहीं उन्होंने ‘वॉटर’ और ‘नो स्मोकिंग’ जैसी लीक से हटकर फ़िल्में भी की है. जॉन कहते हैं वो एक्सपेरिमेंट करने से डरते नहीं हैं.
अगर जॉन अब्राहम की माने तो जितने भी युवा फ़िल्म निर्देशक हैं सभी उन्हीं के पास आते हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि जॉन रिस्क लेने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
जॉन की नई फ़िल्म फोर्स 30 सितंबर को रिलीज़ हो चुकी है. फोर्स एक तमिल फ़िल्म का रिमेक है. इस फ़िल्म के लिए जॉन ने अपनी बॉडी पर खासतौर पर काम किया. जॉन कहते हैं क्योंकि ये एक एक्शन फ़िल्म है तो फ़िल्म के निर्देशक निशिकांत कामत चाहते थे कि वो हॉलीवुड अभिनेता सिल्वेस्टर स्टेलॉन की तरह अपनी बॉडी बनाएं.
जॉन कहते हैं, ''सिल्वेस्टर स्टेलॉन की तरह अपने शरीर को तराशना आसान नहीं था. इस काम में मुझे आठ महीने का समय लगा. मैंने कड़ी मेहनत की, अपनी हर सीमा को तोडा. कभी कभी मैं हार भी मान जाता था, लेकिन मेरे ट्रेनर ने मुझे हारने नहीं दिया. वो मुझे हर बार बस यही कहते थे की जॉन थोड़ी मेहनत और, बस थोड़ी मेहनत और. और देखिये आज परिणाम आप सबके सामने है.''
साथ ही जॉन मानते हैं कि फ़िल्में एक विज़ुअल मीडियम है, इसलिए पर्दे पर अच्छा दिखना बहुत ज़रूरी है. जॉन अपने समकालीन अभिनेताओं के बारे में कहते हैं, ''सलमान ख़ान, आमिर ख़ान, अजय देवगन और ह्रितिक रोशन सभी पर्दे पर बहुत अच्छे दिखते हैं. सभी ने अपनी बॉडी और फिटनेस पर काम किया है. मैं उम्मीद करता हूं कि मैं भी इन सब की बराबरी कर पाऊं.''
आपकी जानकारी के लिए बता दें, जॉन अब्राहम की हालिया प्रदर्शित फि‍ल्‍म फोर्स को बॉक्‍स आफ‍िस पर अच्‍छा रिस्‍पांस मिला है। और सिनेप्रेमी दर्शक जॉन अब्राहम की लुक के अलावा उनके इस फ‍िल्‍म में निभाएं किरदार को भी काफी पसंद कर रहें हैं। गुड लक जॉन।

आई लव टू डू ठुमका

अभिनेत्री शिल्‍पा शेट्टी से कौन अपरिचित हो सकता है। भले ही लोग उनके अभिनय से अधिक प्रभावति न हो लेकिन लोग आज भी उनके ठुमकों के दीवाने हैं। कुछ ऐसा ही मानना अभिनेत्री शिल्‍पा शेट्टी का भी है। डांस को अपना पैजन मानने वाली शिल्‍पा जल्‍द ही अपनी एक नई फि‍ल्‍मी पारी शुरू करने जा रही है। अपनी आनेवाली फ़िल्म 'द डिज़ायर' में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एक ओडिसी डांसर की भूमिका में हैं.
फ़िल्म में अपने किरदार को निभाने के लिए शिल्पा ने ओडिसी की ट्रेनिंग ली है.
द डिज़ायर में शिल्पा ने किरदार पर रौशनी डालते हुए बताया, ''गौतमी एक ऐसी लड़की है जो अपनी शर्तों पर जीना चाहती है. वो शादी के खिलाफ़ है, क्योंकि उसने अपने माता पिता की असफ़ल शादी देखी है. गौतमी का जीवन में बस यही ध्येय है कि वो ओडिसी को आगे ले जाए सारी दुनिया के सामने रखे.’’
शिल्पा कहती हैं कि उन्होंने पर्दे पर गौतमी का किरदार निभाना इसलिए चुना क्योंकि एक तो इस बहाने उन्हें ओडिसी सीखने का मौका मिला.
शिल्पा कहती हैं ''डांस मेरी ख़ासियत है, और इस फ़िल्म में डांस स्क्रिप्ट का हिस्सा है, कहीं भी ज़बरदस्ती या थोपा हुआ नहीं है.''
इस फ़िल्म में शिल्पा के साथ हैं चीन के अभिनेता ज़िया यू. शिल्पा कहती हैं शायद ही अपने पहले कभी भारतीय और चीनी प्रेम कहानी देखी हो.
फ़िल्म के कुछ हिस्सों में शिल्पा शेट्टी बिना बालों के हैं. शिल्पा कहती हैं कि उनका बिना बालों वाला लुक फ़िल्म की पटकथा का ही हिस्सा है. वो कहती हैं, ''मैं तो चाहती थी कि मैं सच में फ़िल्म के इन दृश्यों के लिए अपना सिर मुंडवा दूं, लेकिन मैं एक शम्पू की ब्रैंड एम्बैसेडर हूं और ऐसा नहीं कर सकती. वैसे भी ये दृश्य फ़िल्म में बस कुछ ही देर के लिए हैं, फ़िल्म के अंत की करीब.''
इस फ़िल्म की निर्माता हैं शिल्पा की मां सुनंदा शेट्टी और निर्देशक हैं आर सरथ.

सलमान से बोर हुईं जरीन


फिल्म 'वीर' में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के अपोजिट करने वाली जरीन खान इन दिनों एक नए घर की तलाश में हैं| ज़रीन सलमान की बेहद करीबी दोस्तों में शुमार की जाती हैं|सलमान उनकी मदद करने को हमेशा तैयार रहते हैं और ज़रीन भी अपनी हर बात सलमान से शेयर करने में नहीं हिचकिचाती|
लोग जब भी ज़रीन से मिलते हैं तो उनसे सलमान के बारे में ही बात करते हैं और ज्यादा से ज्यादा सवाल उनपर ही पूछते हैं|ऐसे में नए घर की तलाश कर रही ज़रीन से जब पूछा गया कि क्या इस मामले में सलमान उनकी मदद नहीं कर रहे तो ज़रीन भड़क गईं और कहा कि क्या हम इस मामले से सलमान को दूर नहीं रख सकते?
मैं सलमान से जुड़े सवाल का जवाब नहीं देना चाहती...हम अच्छे दोस्त हैं मगर लोग लगातार मुझसे उनके बारे में पूछते रहते हैं,जो सही नहीं है..मुझे उनका नाम और अपनी दोस्ती का फायदा उठाने का कोई शौक नहीं है|मैं घर सर्च करने में सलमान कि मदद नहीं चाहती ..मैं यह काम खुद कर सकती हूं!'